If Else Statement In C++ Language In Hindi With Example :
If Else Statement In C++ Language In Hindi With Example
Note –
- “If And If Else Statement In C” , Video को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
- Find Out the Largest Value of any given Five Numbers In C
- Find Out the Largest Value of any given Three And Four Numbers In C.
हम साधारण भाषा में (IF) यानी यदि का प्रयोग कब करते हैं जब हमारे पास चुनने के लिए दो या दो से अधिक Options होते हैं। जैसे Example के तौर पर अगर मैं कल School आया तो मैं अपने Maths के Teacher से जरूर मिलूंगा और अगर कल मैं School नही आ पाया तो , मैं उन्हें अपने घर से ही फोन कर लूँगा। यानि यहाँ पर हमारे पास दो Options हैं। इसीलिए यहां पर हमने अगर यानि IF Statement का Use किया।
ऐसे ही C या C++ Language में भी , जब किसी Condition के लिए हमारे पास दो या दो से अधिक Options होते हैं तो वहां पर हम If Else Statement का Use करते हैं।
Note – IF Else Statement में Program बनाते वक्त हमेशा True यानि सही वाली Condition ही पहले लिखी जाती हैं। False Condition को बाद में लिखा जाता हैं। जैसे आप Example में देख रहे हैं।
यहां पर Computer पहले a और b , दोनों की value को Check करेगा। अगर Computer को (If a>b) में a की value , b से ज्यादा मिली तो Computer सीधे True वाली Statement में जाकर A की value को message के साथ Print कर देगा। उस दशा में Computer , False Statement को Check नही करेगा ।
Computer , False Statement को तभी Check करेगा जब (a>b) Condition में a की Value कम और b की Value ज्यादा होगी यानि Condition False हो जाएगी।
For Example –
अगर हम दो Numbers को Input कर यह Check करना चाहते हैं कि इनमें से किस Number की Value ज्यादा हैं तो यहाँ पर IF Statement और IF Else Statement , दोनों का ही Use हो सकता हैं मगर दोनों में बहुत फर्क हैं।
Only IF Statement
नीचे दिए गए Example में सिर्फ IF Statement का Use हुआ हैं। ऐसी स्थिति में अगर Condition True यानि सही होती हैं यानि a की value , b से ज्यादा होती हैं तो Output Screen पर a की Value , Print हो जाएगी।
और अगर Condition False यानि गलत होती हैं तो Computer इसे Simply Skip का देगा क्योंकि यहाँ पर Condition के False यानि गलत होने पर क्या Message Print होगा। इसके लिए हमने कोई Statement , Define नही किया हैं यानि If के साथ Else Command का Use नहीं किया हैं।
Example 1.
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
clrscr() ;
int a =100 ;
int b =50 ;
If (a>b)
cout <<“The Largest Value is A” ;
getch() ;
}
Condition True यानि सही होने पर
Output – The Largest Value is = 100
IF Else Statement
नीचे दिए गए Example में IF और Else , दोनों Commands का Use हुआ हैं। यहां पर Computer True वाले Part को पहले Check करेगा। ऐसी स्थिति में अगर Condition True यानि सही होती हैं। दूसरे शब्दों में (If (a>b)) यानि a की value , b से ज्यादा होती हैं तो Output Screen पर Largest Value a , Print हो जाएगी।
और अगर Condition False यानि गलत होती हैं तो इसका सीधा अर्थ हैं कि b की Value ज्यादा हैं। इसीलिए Output Screen पर Largest Value b , Print हो जाएगी क्योंकि यहां पर If Statement के साथ Else Statement का भी Use हुआ हैं।
Example 2.
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
clrscr() ;
int a , b ;
cout <<“Enter Your First Number ”<<“\n” ;
cin>>a ;
cout <<“Enter Your Second Number ”;
cin>>b ;
If (a>b)
cout <<“The Largest Value is A ” ;
else
cout <<“The Largest Value is B” ;
getch() ;
}
इसी Post से संबंधित “If And If Else Statement In C” , Video को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
NOTE – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel(Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for Reading.
यह भी पढ़ें…
- C और C++ क्या हैं ?
- C या C++ में पहला Program कैसे बनाते हैं ?
- 6 Small And Simple Programs For Beginners
- If Else Statement In C Programming
- Nested If Statement In C
- Find Out the Largest Value of any given Five Numbers In C
- Find Out the Largest Value of any given Three And Four Numbers In C.
- What is HTML Coding
- Web Page कैसे बनाते हैं
- HTML Form
- How To Create Table In Html
- How To Create Hyperlink In HTML
- How To Insert An Image In HTML Page
- Ordered And Unordered List In HTML
- Frame In HTML Coding
- Add Background Color And Image
- Map in HTML
- Nested List In HTML
- How To Create A Website Using HTML Only On Notepad No CSS Used
- How TO Create A Beautiful And Simple WebPage Using HTML Only (No CSS Used)