Thought Of The Day In Hindi : आज का सर्वश्रेष्ठ विचार
Thought Of The Day In Hindi
आज का सर्वश्रेष्ठ विचार
किसी व्यक्ति का एक सुन्दर विचार या किसी व्यक्ति दवारा कहा गया एक सुन्दर विचार किसी दूसरे व्यक्ति को प्रेरणा दे सकता हैं। उसके जीवन की दिशा बदल सकता हैं।
इसीलिए आप भी अपने दोस्तों या परिजनों को हर रोज कुछ सर्वश्रेष्ठ व शानदार कथनों या विचारों (Thought Of The Day In Hindi) को भेज सकते हैं ।ताकि वो भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकें।
Thought Of The Day In Hindi ….
Thought 1.
Sunlight comes into your house not because you want it .
It happens because you open the windows.
Thought 2.
अपने सपनों की उड़ान किसी और से पूछ कर मत भरो।
Thought 3.
बिल गेट्स ने क्या खूब कहा है “यदि क्षणिक सुख चाहते हो तो , गाना सुन लो। यदि एक दिन का सुख चाहते हो तो , पिकनिक पर चले जाओ।यदि एक सप्ताह का सुख चाहते हो तो , किसी यात्रा पर चले जाओ।एक-दो महीने का सुख चाहते हो तो , शादी कर लो। कुछ सालों का सुख चाहते हो तो , धन कमाओ। लेकिन अगर पूरी जिंदगी भर का सुख चाहते हो तो , अपने काम से प्यार करो”।
Thought 4.
सफलता तीन चीजों से मापी जा सकती है। धन , प्रसिद्धि और मन की शांति। धन और प्रसिद्धि पाना आसान है। मन की शांति तो केवल , आपके पास जो है उसमें ही संतोष करने से मिलती है।
Thought 5.
जिंदगी और समय , विश्व के दो सबसे बड़े शिक्षक हैं। जिंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है , जबकि समय हमें जिंदगी की उपयोगिता बताता है।
Thought 6.
जब ठान लिया मंजिल पर जाना तो , रास्ता जरूर मिलेगा।
ए- राही ना थक तू चल , एक दिन समय जरुर फिरेगा।
Thought 7.
एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है , जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी यानि पुस्तकालय के बराबर होता है।
Thought 8.
उम्मीद कभी मत छोडो। न जाने अगली सुबह आपके लिए क्या अच्छा सन्देश लेकर आये।
Thought 9.
बारिश के दौरान जब सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं , तब बाज बादलों के ऊपर उड़ कर बारिश से बच जाते हैं। समस्याएं सब की समान हैं , लेकिन आपका नजरिया इनमें अंतर पैदा करता है।
Thought 10.
सबको उड़ जाना है एक दिन , तस्वीर के रंगों की तरह।
क्योंकि वक्त की टहनी पर बैठे हैं हम , परिंदों की तरह
Thought 11.
दुनिया में सबसे आसान काम है विश्वास होना , कठिन काम है विश्वास पाना और सबसे कठिन काम है हासिल किये गये विश्वास को बनाए रखना।
Thought 12.
किरण चाहे सूरज की हो या उम्मीद की , जब भी निकलती है तो , सभी अंधकारों को मिटा देती है।
Thought 13.
चलते रहें कदम तो , मंजिल जरुर मिलेगी।
रात कितनी भी हो अंधेरी , सुबह जरुर होगी ।
Thought 14.
उम्र जाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद पर नुक्स निकालते-निकालते।
अगर इतने वक्त में , खुद को तराशा होता तो , फरिश्ते ही बन जाते।
Thought 15.
जब तक हम एक-दूसरे की मदद करते रहेंगे , तब तक कोई भी नहीं गिरेगा। चाहे व्यापार हो परिवार हो या समाज ।
Thought 16 .
महान कार्य करने का बस एक ही तरीका यह है कि , आप काम से प्यार करें।
Thought 17.
पतझड़ में जब एक पेड़ के सारे पत्ते गिर जाते हैं और पेड़ बिलकुल नंगा हो जाता हैं। तब उस पेड़ को देख कर कोई यह उम्मीद ही नहीं कर सकता कि इस पेड़ में दुबारा कभी पत्ते , फल , फूल आएंगे और यह फिर से हरा भरा हो जाएगा।
लेकिन समय बड़ा बलवान है और बड़ी तेजी से बदलता है। पतझड़ के बाद फिर एक बार बसंत का मौसम आ ही जाता है। और उस पेड़ में धीरे-धीरे नई कोपलें फूटने लगती हैं। और कुछ ही दिनों में वह पेड़ फिर से हरा भरा हो जाता है। इसीलिए जीवन में कभी भी उम्मीद मत छोड़िए , चाहे वक्त कितना भी बुरा क्यों न हो। एक दिन बदलता जरूर है।
Thought 18.
धन कहता है मुझे जमा कर , कैलेंडर कहता है मुझे पलट।
समय कहता है मुझे प्लान कर , भविष्य कहता है मुझे जीत।
सुंदरता कहती है मुझे प्यार कर।
लेकिन भगवान बहुत ही साधारण शब्दों में कहते हैं ,
कर्म कर और मुझ पर विश्वास रख।
Thought 19.
तारीफ और खुशामद में बस इतना ही अंतर होता है। तारीफ , आदमी के काम की होती है। और खुशामद काम के आदमी की।
Thought 20.
दूसरों और अपने आस-पास की दुनिया को दोष देने के बजाय , हमें पहले अपने भीतर देखना चाहिए।
Thought Of The Day In Hindi….
Thought 21.
एक सुबह आपके द्वारा सोचा गया , केवल एक छोटा सा सकारात्मक विचार , आपके पूरे दिन या जिंदगी को बदल सकता है।
Thought 22.
अपने हौसलों को यह , खबर करते रहें ।
जिंदगी मंजिल नहीं सफर है , बढ़ते रहें।
Thought 23.
पहाड़ से गिरा हुआ आदमी , कभी भी संभल कर उठ सकता है। लेकिन नजरों से गिरा हुआ आदमी कितनी भी कोशिश कर ले , उठ नहीं सकता।
Thought 24.
जिंदगी का हर एक पल , मस्ती से गुजारा है हमने।
मौत एक दिन आनी है , जब से स्वीकारा है हमने।
Thought 25.
परमात्मा कभी भाग्य नहीं लिखता। जीवन के हर कदम पर हमारी सोच , हमारा व्यवहार , हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं।
Thought 26.
मां बाप के समीप रहने से दो फायदे होते हैं। पहला आप कभी बड़े नहीं होते। दूसरा मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
Thought 27.
सहायक बनें। जब आप बिना मुस्कुराते किसी व्यक्ति को देखते हैं, तो उन्हें अपनी एक मुस्कान दें।
Thought 28.
हर रोज गिरकर भी , हम मुकम्मल खड़े हैं ए-जिंदगी।
देख मेरे हौसले , तुझसे कितने बड़े हैं ए-जिंदगी।
Thought 29.
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश करना छोड़ दो । खुद अच्छे बन जाओ। आपसे मिलकर शायद किसी और की तलाश पूरी हो सके।
Thought 30.
तुम नीचे गिर कर तो देखो , कोई नहीं आएगा तुम्हें उठाने।
तुम जरा ऊपर उड़ कर तो देखो , सब आ जाएंगे तुम्हें नीचे गिराने।
Thought 31.
कभी अपना हिस्सा मांग कर तो देखो , सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे।
कभी अपना हिस्सा छोड़ कर तो देखो , सारे रिश्ते गुलाब हो जाएंगे।
Thought 32.
जिसमें सच बोलने का साहस अधिक होता है , अधिक नफरत का पात्र भी वही बनता है।
Thought 33.
अहंकार कभी ना करें। एक छोटा सा कंकड़ भी मुंह में गया हुआ निवाला बाहर निकाल सकता है।
Thought 34.
कल्पना , वह पतंग है जो सबसे ऊंची उड़ान भर सकती है।
Thought 35.
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना चाहिए , जहां पर दो अहंकारी लोग अपनी हैसियत का गुणगान कर रहे हों ।
Thought 36.
इंसान वह नहीं , जो चेहरे से दिखता है। इंसान वह है , जो सोच से दिखता है।
Thought 37.
एक किताब , आपकी जेब में रखे बगीचे की तरह है।
Thought 38.
श्रद्धा , ज्ञान देती है। नम्रता , मान देती है और योग्यता , स्थान देती है।
Thought 39.
चुनौतियों को अवश्य स्वीकार करें। ताकि आप विजय के हर्ष का आनंद ले सकें।
Thought 40.
पढ़ना , दिमाग के लिए है वैसा ही है , जैसे शरीर के लिए व्यायाम।
Thought Of The Day In Hindi…..
Thought 41.
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है। फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का शिखर हो।
Thought 42.
एक पुस्तक , एक ऐसा उपहार है जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं।
Thought 43.
सफल होने वाला कभी भी कोई अलग काम नहीं करता है , बल्कि वह उसी काम को अलग ढंग से करता है।
Thought 44.
लगातार मिल रही असफलताओं से कभी मत घबराइए। क्योंकि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताले को खोल देती है। इसीलिए हमेशा सकारात्मक सोचें और आगे बढ़ते रहें।
Thought 45.
एक हीरे के टुकड़े को उठाकर देख लीजिए। वह जितना घिसेगा , उतना ही चमकेगा।
Thought 46.
जो लोग सरल , ईमानदार और मेहनती होते हैं , उन्हें ईश्वर एक अलग स्थान देते हैं। क्योंकि वो लोग ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना होते हैं।
Thought 47.
कठिन वक्त ही वह वक्त होता है , जब कुछ लोग असफल होते हैं और कुछ लोग बुलंदियों को छूते हैं।
Thought 48.
जुबान पर लगी चोट जल्दी ठीक हो जाती है , लेकिन जुबान से लगी हुई चोट कभी ठीक नहीं होती है।
Thought 49.
छोटी सोच और बुरी प्रवृत्ति के लोग हमेशा दूसरों की बुराई करते हैं , जबकि बड़ी सोच और ईमानदार प्रवृत्ति के लोग हमेशा दूसरों को माफ कर आगे बढ़ जाते हैं।
Thought 50.
अच्छी सोच और मीठे बोल , इंसान के सर्वश्रेष्ठ आभूषण है।
Thought Of The Day In Hindi…..
Thought 51.
एक सच्चा दोस्त , आपके दुख को आधा और सुख को दोगुना कर देता है।
Thought 52.
सच की दौलत वह दौलत है जिसे पहले खर्च कर करना पड़ता है फिर उसका आनंद जिंदगी भर मिलता है। लेकिन झूठ वह कर्ज है जिससे क्षणिक सुख तो मिलता है लेकिन जीवन भर उसका भुगतान ब्याज के साथ करना पड़ता है।
Thought 54.
इस दुनिया में आत्मविश्वास से अच्छा कोई दोस्त नहीं है। और यही आत्मविश्वास सफलता का आधार भी है।
Thought 55 .
अगर आप जीवन में सच में सफलता पाना चाहते हैं तो , हर दिन अपने आप को कल से और बेहतर बनाते जाइए।
Thought 56.
किसी भी अच्छे काम की शुरुआत के लिए , हर वक्त अच्छा होता है। इसके लिए कोई मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है ।
Thought 57.
जीतना और हारना मनुष्य के अपने हाथ में है। अगर मनुष्य ने अपने दिल में ठान लिया। तो वह जीत जाएगा। अगर उसने दिल से हार मान ली तो उसे कोई नहीं जीता सकता। स्वयं भगवान भी नही।
Thought 58.
हर महीने पेज बदलते बदलते , एक दिन कैलेंडर खुद ही बदल जाता है। यही समय की ताकत हैं।
Thought 59.
वास्तव में असफलता ही सफलता की ओर पहला कदम है।
Thought 60.
अक्षय रहे सुख आपका , बढ़ती रहे संपत्ति आपकी।
अक्षय रहे धन आपका , बढ़ती रहे समृद्धि आपकी।
अक्षय रहे प्रेम आपका , बढ़ती रहे ख्याति आपकी।
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका , बढ़ती रहे तंदुरुस्ती आपकी।
अक्षय रहे रिश्ता हमारा , बढ़ती रहे कृपा आपकी।
Thought Of The Day In Hindi…..
Thought 61.
If you never tasted a Bad apple then you would never appreciate a good apple .You have to experience life to understand life .
Thought 62.
It is better to be cheated than to cheat. If these are the only alternative to be cheated or to cheat then Buddha says choose the first be cheated . At least your inner being will remain uncorrupted .
Thought 63.
रास्ते पर बहुत सारे कंकड़ हो तो , एक अच्छा जूता पहन कर उस पर चला जा सकता है। लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अंदर सिर्फ एक कंकड़ भी हो तो , एक अच्छी सड़क पर कुछ कदम भी चलना मुश्किल हो जाता है। यानी बाहर की चुनौतियों से नहीं , बल्कि हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
Thought 64.
जब भी कोई हमारी गलतियां निकालता है तो हमें खुश होना चाहिए। क्योंकि कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए अपना दिमाग और समय दोनों दे रहा है।
Thought 65.
जैसे जैसे नाम आपका ऊंचा होता है वैसे वैसे आप शांत रहना सीखिए। क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते हैं। नोटों को कभी बजते नहीं देखा।
Thought 66.
जो लोग आपसे जलते हैं आप उनसे कभी घृणा ना करें। क्योंकि यही वो लोग हैं जो यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।
Thought 67.
वक्त किसी को नहीं दिखाई देता लेकिन वक्त बहुत कुछ दिखा जाता है।
Thought 68.
जिसे गुणों की पहचान नहीं , उसकी प्रशंसा से डरिए। और जिसे गुणों की पहचान है उसके मौन से डरिए।
Thought 69.
मैं कभी हारता नहीं। या तो जीतता हूं या सीखता हूं।
Thought 70.
दुनिया की इस भीड़ में अपने आप को साबित करने के लिए अपने काम के प्रति पागल होना जरूरी है। क्योंकि इतिहास वही बनाता है जो सनकी होता है। टॉपर कभी इतिहास नहीं बनाते।
Thought 71.
इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।
Thought 72.
When you focus on problems . You will have more problems .When you focus on possibilities . You will have more opportunities.
Thought 73.
कोई कितना भी गलत बोले , अपने आप को शांत रखो। क्योंकि धूप कितनी भी तेज क्यों न हो , वह समुद्र को कभी सूखा नहीं सकती।
Thought 74.
नौकरी होने के साथ यह समस्या है कि यह अमीर बनने के रास्ते में आ जाती है।
Thought 75.
We don’t grow when things are easy ,
We grow when we face challenges .
Thought 76.
सत्य हमेशा पानी में तेल की बूंदों के समान होता है।आप कितना भी पानी डालो , वह हमेशा ऊपर ही तैरता रहता है।
Thought 77.
हम वायरस को मारने के लिए अक्सर अपने हाथों को सैनिटाइज करते हैं। कभी दिल को भी सैनिटाइज कर लेना चाहिए , क्योंकि नफरत के वायरस तो असल में यही से जन्म लेते हैं।
Thought 78.
स्वार्थी इन्सान का पता उससे नज़दीकियां बढ़ने में चलता है। और निस्वार्थ का पता उससे दूरियां बढ़ने में चलता है।
Thought 79.
मुश्किल वक्त हमारा इंतहान लेने नहीं , बल्कि हमारे साथ जुड़े कुछ लोगों की पहचान करवाने आता है।
Thought 80 .
जिंदगी में मुश्किल वक्त का आना भी जरूरी है मुश्किल वक्त ही तो पहचान करवाता है अपने और पराए की , दोस्त और मतलबी लोगों की। इसलिए हर किसी के जीवन में मुश्किल वक्त आना चाहिए।
Thought Of The Day In Hindi…..
Thought 81.
मुश्किल वक्त न सिर्फ कठिन परिस्थितियों से लड़ने के लिए हमारे अंदर सामर्थ्य पैदा करता है। बल्कि हमको भविष्य की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। और साथ ही हमारे अपने लोगों की पहचान भी हमसे करवाता है। इसीलिए मुश्किल वक्त का भी मुस्कुराकर स्वागत करिए। क्या पता आपके किस बेगाने की पहचान आप से करवा दे।
Thought 82.
चमकना है तो सूरज की तरह चमको , चंद्रमा की तरह नहीं। चंद्रमा को तो अपनी चांदनी के लिए भी सूरज से रोशनी उधार लेनी पड़ती है। इसलिए सूरज बनने की कोशिश करो , आत्मनिर्भर बनो।
Thought 83.
I asked a wise man “tell me sir , In which field could I make a great career ?” . He said with a smile , “Be a good human being .There is a lot of opportunity in this area and very little competition”.
Thought 84.
गन्ने में जहां गांठ होती है , वहां रस नहीं होता और जहां रस होता है वहां गांठ नहीं होती। जीवन भी कुछ ऐसा ही है यदि मन में किसी के लिए नफरत की गांठ हो तो , हमारा जीवन भी नर्क बन जाता हैं। जीवन का रस बनाए रखना हो तो , नफरत की गांठ को निकाल कर फेंक ही होगा।
Thought Of The Day In Hindi…..
Thought 85.
दुख और तकलीफ भगवान की बनाई हुई वह प्रयोगशाला है जहां आपकी काबिलियत और आत्मविश्वास को परखा जाता है।
Thought 86.
न कद बड़ा , न पद बड़ा।
मुसीबत में जो साथ खड़ा , वही सबसे बड़ा।
Thought 87.
लोहा नर्म होकर औजार बन जाता है , सोना नरम होकर जेवर बन जाता है।
मिट्टी नरम होकर खेत बन जाती है , आटा नरम होकर रोटी बन जाता है।
ठीक इसी तरह इंसान भी नरम हो जाए तो , लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है।
Thought 88.
Mindset हमेशा ऐसा रखना चाहिए , जो मुझे आता है वह मैं कर लूंगा और जो मुझे नहीं आता है वह मैं सीख लूंगा।
Thought 89.
Happiness is not the absence of problems. it’s the ability to deal with them.
Thought 90.
कहते हैं
अगर व्यवहार अच्छा है , तो मन ही मंदिर है।
अगर आहार अगर अच्छा है तो , तन ही मंदिर है।
अगर विचार अच्छे हैं तो , दिमाग ही मंदिर है।
अगर ये तीनों ही अच्छे हैं तो ,
जीवन ही सबसे खूबसूरत मंदिर है।
Thought 91.
मित्रता ऐसी होनी चाहिए जैसे हाथ और आंखें। क्योंकि जब हाथ को चोट लगती हैं तो आंखों में पानी आता है। और जब आंखों में पानी आता हैं तो उसे पोछने के लिए हाथ ही आगे बढ़ते हैं।
Thought 92.
आंख संसार की हर चीज देखती है , मगर आंख के अंदर कुछ चला जाए तो , वह उसे नहीं देख पाती है। ठीक उसी प्रकार मनुष्य दूसरे की तो सारी बुराइयां देखता है , पर अपने भीतर बैठी बुराइयां उसे कभी नहीं दिखाई देती हैं।
Thought 93.
धन नमक की तरह होता है , जो जरूरी तो है। मगर जरूरत से ज्यादा हो तो , जिंदगी का स्वाद ही बिगाड़ देता है।
Thought 94.
जो खुश नहीं होना चाहते , उन्हें कोई खुश नहीं कर सकता। और जो खुश रहने का हुनर जानते हैं उन्हें कोई खुश रहने से नहीं रोक सकता।
Thought 95.
अपनी मेहनत से अपनी काबिलियत को इतना बढ़ाओ कि लोगों को तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं बल्कि साजिश करनी पड़े।
Thought 96.
Luck is not in your hands but decision is in your hands. Luck can’t make your decision but your decision can make luck .
Thought 97.
जीवन में सफलता पाने के लिए चींटी से मेहनत , बगुले से तरकीब और मकड़ी से कारीगरी करना सीखिए।
Thought 98.
अपने विकास के अंतिम समय तक संघर्ष कीजिए क्योंकि संघर्ष ही जीवन है।
Thought 99.
जिंदगी में हर दिन अच्छा होता हैं। क्योंकि एक अच्छा दिन खुशियां लाता है और बुरा दिन अनुभव। और एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी है।
Thought 100.
None can destroy iron but its own rust can .
Likewise , none can destroy a person but his own mindset can.
Thought 101.
Success need not always be measured in economic terms. It has to be measured in quality of life.
Thought 102.
If you want to walk fast , Walk Alone.
But if you want to walk far ,walk together .
Thought 103.
Forget who hurt you yesterday but don’t forget those who love you everyday .
Forgot the past that makes you cry and focus on the present that makes you smile .
Forget the pain but never the lesson you gained.
Thought 104.
The only thing making you unhappy , are your own thoughts.
Thought 105.
It’s not the shape of the nose or chin or the color of your skin that makes you beautiful. A joyful face is always a beautiful face.
Thought 106.
मन की शांति से बढ़कर इस दुनिया में कोई दौलत नहीं है।
Thought 107.
What is the most easy and most difficult thing in the life.
Mistakes , because easy to judge when others do it . Difficult to realize it when we do it.
Thought 108.
जब आपका दोस्त तरक्की करें तो , गर्व से कहना कि वह मेरा दोस्त है।
और जब वह मुश्किल में हो तो , गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूं।
Thought 109.
When god pushes you to the edge of difficulty ,
Trust him fully because , two things can happen .
Either he will catch you , when you fall
or he will teach you , how to fly.
Thought Of The Day In Hindi…..
You are most welcome to share your comments.If you like this post. Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
महात्मा गांधी के प्रसिद्ध अनमोल विचार
स्वामी विवेकानंद के 51 अनमोल विचार
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
World Environment Day Quotes in hindi
भगवान गौतम बुद्ध के 102 अनमोल वचन(Gautam Buddha Quotes)
क्यों मनाई जाती हैं बुद्ध पूर्णिमा ,जानिए
International Women’s Day Quotes
Poem on International Women Day