Gold Saving Account:
गोल्ड सेविंग अकाउंट
Gold Saving Account
मान लीजिए आप बैंक में जाकर अपने खाते में 6,000/- रूपये जमा कराते हैं।और उस दिन बाजार में सोने का मूल्य 30,000/- रूपये प्रति 10 gram है तो बैंक आपके खाते में या पासबुक में उक्त राशि यानी रूपये 6,000/- जमा करने के बदले उस दिन के बाजार भाव के अनुसार 2 ग्राम (सोने की मात्रा) चढ़ा देते हैं तो आप कैसा महसूस करेंगे ?
जी हां !! जन धन योजना की अपार सफलता और उस योजना के प्रति लोगों के असीम उत्साह को देखते हुए सरकार एक और नया बैंक अकाउंट लाने जा रही है जिसका नाम है गोल्ड सेविंग अकाउंट जिससे लोगों को मिलेगा दोहरा फायदा । कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकता है और किसी भी बैंक में या उसकी ब्रांच में यह अकाउंट आसानी से खुलवाए जा सकते हैं। गोल्ड सेविंग अकाउंट भी बैंक में खुलने वाले अन्य एकाउंट्स की तरह ही होंगे।
गोल्ड सेविंग अकाउंट के लिए नीति आयोग ने की थी सिफारिश
नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार “रतन पी वाटल” के नेतृत्व वाली एक समिति ने 26 फरवरी को सरकार को “ट्रांसफॉर्मिंग इंडियाज गोल्ड मार्केट ” के नाम से एक रिपोर्ट सौंपी थी।जिसको हाल में ही सार्वजनिक किया गया है । इस रिपोर्ट में उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिये थे।
- इस रिपोर्ट में नीति आयोग ने वित्त मंत्रालय को गोल्ड सेविंग अकाउंट शुरू करने की सिफारिश की थी।जिस पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया और अब सरकार द्वारा यह अकाउंट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
- इस रिपोर्ट में सरकार को देश में सोने के भंडारण की स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास कदम उठाने की जरूरत बतलाई गई थी जिसके तहत सरकार को देशभर में गोल्ड सेविंग अकाउंट , बुलियन एक्सचेंज तथा गोल्ड बोर्ड स्थापित करने की सलाह दी गई थी।
- सोने पर आयात शुल्क घटाने पर जोर दिया गया था। फिलहाल सोने पर आयात शुल्क 10% है।
- नीति आयोग ने सरकार को स्वर्ण मौद्रीकरण योजना व सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की समीक्षा तथा उसके पुनर्गठन का सुझाव भी दिया था।
गोल्ड सेविंग अकाउंट की विशेषताएं
- गोल्ड सेविंग अकाउंट खोलने वक्त ग्राहक को कम से कम 1 ग्राम सोने की राशि के बराबर की राशि बैंक में अपने खाते में जमा करनी होगी।
- गोल्ड सेविंग अकाउंट के खाते में पैसा व सोना दोनों ही जमा किए जा सकते हैं।
- ग्राहक के पासबुक में जमा की गयी धनराशि की जगह उक्त राशि की कीमत के सोने की मात्रा की ही एंट्री की जाएगी जैसे अगर किसी ग्राहक ने अपने खाते पर 9,000/-रूपये जमा किये तो बैंक उसके खाते में 3 ग्राम सोना चढ़ा देगा बजाय 9,000/-रूपये चढ़ाने के।अगर उस दिन बाजार में सोने की कीमत 30,000/-रूपये प्रति 10 ग्राम होगा तो।
- सेविंग अकाउंट की तरह ही Gold Saving Account भी बैंक की विभिन्न शाखाओं में तथा पोस्ट ऑफिस में खोले जा सकेंगे।
- इनमें जमा धनराशि में ब्याज भी मिलेगा और ब्याज खाते में जुड़ता चला जाएगा।
- खाताधारक जब भी चाहे अपने खाते से पैसा या सोना निकाल सकता है इसकी कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं है।
- जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज तथा अतिरिक्त सोने पर कोई भी कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा।
- जब भी कोई ग्राहक बैंक में रकम जमा करेगा तो उस दिन के बाजार भाव के हिसाब से ग्राहक के खाते में सोने की मात्रा जीएसटी तथा इंपोर्ट शुल्क (आयात शुल्क) के साथ चढ़ाई जाएगी। इसी तरह रकम निकालने के दौरान भी उस दिन के सोने के बाजार भाव के हिसाब से ग्राहक के पास विकल्प होगा या तो वह सोने ले ले या सोने की कीमत की धनराशि को ले ले। यह पूरी तरह ग्राहक की इच्छा पर ह़ी निर्भर करेगा।
- बचत खाते की तरह ह़ी इस खाते में भी राशि जमा करने व राशि को निकालने की कोई न्यूनतम अवधि नहीं रखी गई है यानी खाताधारक अपनी इच्छा के अनुसार राशि को कभी भी निकाल सकता है और जब चाहे तब तक अपना खाता बैंक में रख कर उसमें धनराशि जमा कर सकता है।
- गोल्ड सेविंग अकाउंट को सेविंग या रेकरिंग अकाउंट के रूप में भी खोला जा सकता है। फिलहाल इसमें ब्याज दर 2.5% प्रतिवर्ष रखा गया है।इस में फेरबदल हो सकता है।
- जब भी ग्राहक अपनी राशि को निकालना चाहेगा । अगर ग्राहक उक्त राशि के बदले सोने को लेता है तो सोने पर आयात शुल्क (Gold Import Duty) नहीं लगेगा।
- गोल्ड सेविंग अकाउंट से सोने में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
- सोने की खरीद में कुछ हद तक पारदर्शिता भी आएगी।
- सोने की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा।
गोल्ड सेविंग अकाउंट का उद्देश्य
- लोगों को सेविंग अकाउंट के द्वारा सोना उपलब्ध कराना।
- सोने के आयात में कमी लाना।यानी इससे सोने की घरेलू मांग को पूरा करने के लिए सोने के आयात पर निर्भरता कम होने की संभावना है। गोल्ड सेविंग अकाउंट योजना से बाजार में सोने का प्रवाह बढेगा और निश्चित रूप से सोने की मांग के अनुरूप बाजार में ज्यादा सोना उपलब्ध रहेगा।
- सरकार गोल्ड सेविंग अकाउंट योजना को हर बड़े-छोटे शहरों , गांवों और दूरस्थ इलाकों में जोरदार ढंग से लॉन्च करना चाहती है। ताकि हर व्यक्ति को इस योजना के बारे में पता चल सके और हर व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सके।
- गोल्ड सेविंग अकाउंट योजना सिर्फ बैंक में ही नहीं पोस्ट ऑफिसों में भी शुरू की जाएगी ताकि व्यक्ति अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवा सके तथा इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
गोल्ड सेविंग अकाउंट की सबसे अच्छी बात
गोल्ड सेविंग अकाउंट में खाताधारक के लिए दो विकल्प खुले हैं। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहक के पास दो विकल्प खुले हुए हैं।
- चाहे तो वह बैंक से अपने अकाउंट में जमा सोना ले ले।
- और अगर उसे नगद राशि की जरूरत हो तो वह कैश भी ले सकता है।
किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।यह स्कीम जरूरतमंद खाताधारकों को उस समय मदद कर सकती है। जब उनको रुपयों की शक्त जरूरत हो।
भारतीय समाज में है पीली धातु का अत्यधिक महत्व
भारत दुनिया का सबसे ज्यादा सोना आयात करने वाले देशों में से एक है। यहां हर साल कई अरबों रूपये के सोने का कारोबार होता हैं।और हर साल यहां अरबों रुपए के सोने का आयात भी किया जाता हैं । भारत के उपभोक्ता इसमें एक अहम रोल अदा करते हैं।भारतीय महिलाओं की इस पीली धातु के प्रति दीवानगी काफी अधिक है।
यहां पर शादी ब्याह के सीजन में सोने के गहनों की खरीददारी काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा त्योहारों जैसे दीपावली (धनतेरस के मौके पर) , अक्षय तृतीया तथा अन्य त्योहारों या कार्यक्रमों में भी सोने के गहनों या सिक्को की खरीददारी की जाती हैं।
इस तरह के स्कीम आमतौर से बड़े-बड़े ब्रांड के ज्वेलर्स के यहां देखने को मिलती हैं। ये ज्वेलर्स तरह तरह की विशेष स्कीम बिभिन्न शुभ अवसरों (दीपावाली , होली , अक्षय तृतीया ) पर अपने ग्राहकों के लिए निकालते हैं और अवधि पूरी होने पर ये जमा राशि के बदले गहनों की खरीददारी की सुविधा देते हैं और कई सारे ग्राहक इन स्कीमों में प्रतिमाह एक निश्चित रकम भी इन्वेस्ट करते हैं। अब यही सुविधा सरकार गोल्ड सेविंग अकाउंट के माध्यम से उपभोक्ताओं को या ग्राहकों को देने जा रही है।
हिंदी निबंध हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
You are welcome to share your comments.If you like this post Then please share it.Thanks for visiting.
यह भी जानें…
- क्या है किसान सम्मान निधि योजना जानिए
- पढ़ें ….क्यों हैं मैरीकाँम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत ?
- जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 A खत्म ? जानिए इससे क्या होगा फायदा?
- क्या है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना ?जानिए
- विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए
- कहा हैं स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी ?
- क्या हैं प्रधानमन्त्री कौशल भारत योजना ?
- क्या हैं #MeToo अभियान