Father’s Day : पितृ दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Father’s Day In India :

Father’s Day In India 

पितृ दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Father's Day

फादर्स डे कब मनाया जाता है ?
फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं। 
फादर्स डे कब से मनाया जाता है  ?

इस दिन की शुरुआत सोनोरा डाॅड ने अपने पिता की याद में की थी । सोनोरा डाॅड ने अपने पिता की याद में पहली बार 19 जून 1909 को फादर्स डे मनाया था । लेकिन बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जाॅनसन ने 1966 में पहली बार इसे जून के तीसरे रविवार मनाने का फैसला लिया। तब से ही फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं। 

Father’s Day Celebration

पश्चिमी देशों में तो पितृ दिवस मनाने का प्रचलन बहुत पहले से ही है लेकिन आज के बदलते परिवेश में भारत में भी फादर्स डे मनाने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। अपने पिता के संघर्ष , उनकी प्रेरणा , उनके हौसले , उनके जज्बे , उनके साहस को इस दिन सम्मान दिया जाता है। यह दिन है पिता को उन अनगिनत चीजों के लिए धन्यबाद कहने का जो उन्होंने आपके लिए किये। इसीलिए पिता को समर्पित यह दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

हालांकि एक पिता के संघर्ष , उसकी प्रेरणा , उसके हौसले , उसके जज्बे , उसके साहस को सिर्फ एक दिन ही क्यों सम्मान दिया जाए ??  क्यों ना हर रोज , हर वक्त , हर पल सम्मान दिया जाए। लेकिन अगर कहीं हम भूल जाएं अपने पापा के अनगिनत.. अनकहे एहसानों को तो यह एक दिन जरूर हमें याद दिलाता है अपने फर्ज अपने कर्तव्य को….।

पिता शब्द सिर्फ एक शब्द नहीं बच्चों के लिए वह पूरा सूरज , चांद , तारों भरा चमकीला नीला आसमान है । बेटा हो या बेटी… पापा हर किसी के जीवन में पहले सुपर हीरो होते हैं। उनके आदर्श होते हैं। सुरक्षित बचपन से लेकर ……..सुनहरा भविष्य पापा ही तो देते हैं और कहते हैं कि बेटियां तो अपने भावी जीवन साथी की परिकल्पना भी अपने पापा को लेकर ही करती है। पापा की छवि को लेकर ही जीवनसाथी की छवि गढ़ती है।

Gift ideas for Fathers Day

फादर्स डे के दिन पिता को उपहार देने का प्रचलन पहले के मुकाबले अब बढ़ गया हैं। लोग इस दिन अपने पिता को तरह तरह के उपहार देते हैं। आप भी अपने पिता को उनके मनपसंद की वस्तु उन्हें भेंट करें तो उन्हें बेहद खुशी होगी । इसके अलावा उनके मनपसंद color की टीशर्ट या पेंट-कमीज , घड़ी , उनके पसंदीदा फूल या खाने की कोई वस्तु भेंट कर सकते है। आप उन्हें कहीं बाहर घुमाने भी ले जा सकते है। होटल या घर में उनके साथ बैठ कर खाना भी खा सकते है।  

वैसे हर माता पिता को अपने बच्चों का साथ सबसे ज्यादा अजीज होता है और आपके द्वारा दिया गया सम्मान ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। इसीलिए सिर्फ एक दिन नहीं , हर दिन उन्हें प्यार व सम्मान दीजिए क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी आप पर न्यौछावर की है। यही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है।

Fathers Day Quote

मां गर है धरती है तो पिता है सितारों भरा नीला आकाश ।

इन दोनों के बीच में बसता है बच्चों का प्यारा संसार।

मां गर देती है पंख परिंदे को , तो पिता देता है उड़ने का हौसला ।

मां गर देती हैं संस्कार  , तो पिता सिखाते जीवन का संघर्ष ।

मां गर देती है प्यार , पिता देते लक्ष्य और मुकाम।

बिन पिता के मां भी कहां से जीवन देती ।

पिता बिना बच्चों का अधूरा संसार।

Happy Father’s Day …..

महिला दिवस Hindi Essay को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।  YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

You are most welcome to share your comments.If you like this post.Then please share it.Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

  1. Daughter’s Day क्यों मनाया जाता हैं ?
  2. Teacher’s Day क्यों मनाया जाता हैं ?
  3. विश्व परिवार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
  4. राष्ट्रमंडल दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
  5. Mother’s Day क्यों मनाया जाता हैं ?
  6. शानदार Inspirational New Year Quotes (हिंदी में )
  7. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है
  8. Environment Day क्यों मनाया जाता हैं ?
  9. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
  10. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर  दिवस कब मनाया जाता है ?
  11. रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?