Sukanya Samriddhi Account Scheme :
सुकन्या समृद्धि योजना
Sukanya Samriddhi Account scheme
हर पिता का यही सपना होता है कि उसकी बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो जाए तो वह उसकी शादी इतनी धूमधाम से करेगा कि देखने वाले देखते ही रह जाएं। लेकिन कितने पिताओं का यह सपना पूरा हो पाता है ?
यह कहना मुश्किल है।क्योंकि अधिकतर पिताओं की आर्थिक स्थिति उनके सपनों के आड़े आ जाती है और उसके पास सिवाय अपने मन को समझाने के और कोई चारा नहीं बचता । शायद इसीलिए पिताओं का यही सपना पूरा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत “सुकन्या समृद्धि योजना / Sukanya Samriddhi Account scheme” का शुभारंभ किया हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उच्च शिक्षा ग्रहण करने वक्त और उनकी शादी के वक्त होने वाले खर्चों की चिंताओं से मां-बाप को निश्चिंत करेगी।कन्या समृद्धि योजना में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा हैं। खासकर निचले तबके के लोगों का जिनकी सालाना आय कम हैं । ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ कर इसका लाभ उठा सकें।
Sukanya Samriddhi Account Deposit scheme
सुकन्या समृद्धि योजना की खास बात यह है कि इसका खाता मात्र 1000 रु. के साथ खुलवा कर हर साल इसमें न्यूनतम राशि सिर्फ 250/- रु. ही जमा करना अनिवार्य हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति ज्यादा रकम जमा करवाना चाहे तो अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपया है।
सुकन्या समृद्धि योजना केवल बेटियों के लिए
यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए ही है । बेटी के जन्म से लेकर उसके 10 साल पूरे होने से पहले यह खाता कभी भी खुलवाया जा सकता है । अगर यह खाता बेटी के जन्म के साथ ही खुलवा दिया जाए तो इसमें अधिक लाभ मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना उन सभी लोगों के लिए बहुत अच्छी है जिनकी आमदनी बहुत कम है और जो शेयर बाजार या किसी अन्य योजना में अपना धन इन्वेस्ट नहीं करना चाहते। इस योजना की घोषणा 2014 में कर दी गई थी लेकिन 2015 से इस को विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया था।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं (Sukanya Samriddhi Account Details )
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बेटी के जन्म से लेकर बेटी के 10 साल का होने से पहले कभी भी खुलवाया जा सकता है।
- बेटी के 18 साल का होने तक मां बाप या अभिभावक इसका संचालन करेंगे । इसके बाद बेटी खुद भी इस खाते का संचालन कर सकती हैं या इस पर खुद ही पैसे जमा करवा सकती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इस खाते में न्यूनतम राशि सिर्फ 250 रु.सालाना जमा करना ही अनिवार्य हैं।यानी सालभर में 250रु. खाते में जमा करना अनिवार्य हैं । पहले यह राशि 1,000 रुपए सालाना थी।
- सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव “सुकन्या समृद्धि योजना संशोधन कानून 2018 ” के तहत किया गया है । सभी नए नियम 6 जुलाई 2018 से प्रभाव में आ चुके हैं।
- इस अकाउंट में सालभर में जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि 250 रु. है और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपया है। खाताधारक महीने में कितनी भी बार खाते में धनराशि जमा करवा सकते हैं।
- खाते में जमा होने वाली राशि, उस पर मिलने वाला ब्याज , निकासी के बक्त मिलने वाली राशि टैक्स फ्री रहेगी । इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत हर वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये की जमा राशि पर टैक्स छूट का प्रावधान हैं।
- अकाउंट में सिर्फ 15 साल तक ह़ी राशि जमा करनी है और बाकी के 6 साल जमा धन राशि पर ब्याज मिलेगा । अकाउंट के मैच्योर होने की कुल अवधि अकाउंट खोलने की तारीख से लेकर 21 वर्ष तक की है । उसके बाद जिस कन्या के नाम से अकाउंट होगा। उस कन्या को वह रकम ब्याज सहित दे दी जाएगी।
- अगर कन्या की शादी खाते के 21 वर्ष पूरे होने से पहले हो जाती है तो पूरी जमा राशि पूरे ब्याज के साथ कन्या को दे दी जाएगी। और इसी के साथ ही अकाउंट बंद हो जाएगा।
- पैनल्टी ना चुकाए जाने पर ब्याज सेविंग अकाउंट के बराबर ही मिलेगा।
Benefits of Sukanya Samriddhi Account
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बेटी के जन्म से लेकर बेटी के 10 साल का होने से पहले कभी भी खुलवाया जा सकता है।
- इस खाते की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर कराया जा सकता है।
- इस अकाउंट में सालभर में जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि 250 रु. है।
- अकाउंट में सिर्फ 15 साल तक ह़ी राशि जमा करनी है और बाकी के 6 साल जमा धन राशि पर ब्याज मिलेगा।
- खाते में जमा होने वाली राशि, उस पर मिलने वाला ब्याज, निकासी के बक्त मिलने वाली राशि टैक्स फ्री रहेगी। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत हर वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये की जमा राशि पर टैक्स छूट का प्रावधान हैं।
Sukanya Samriddhi Account Rate of Interest
इस तरह के प्रत्येक खाते में ब्याज तिमाही मिलेगा । फिलहाल इन खातों में 8.1% के दर से ब्याज (सालाना) मिल रहा है लेकिन नए नियमों के मुताबिक जमा राशि पर हर 3 महीने में ब्याज को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा लेकिन ब्याज साल में एक ही बार अकाउंट में ट्रांसफर होगा । पहले ब्याज की दर 9.1% सालाना थी। जिसे घटाकर जुलाई 2018 से 8.1% कर दिया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे खोलें खाता
इस योजना के तहत खाता खोलने के इच्छुक व्यक्ति पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक या उसकी किसी भी शाखा में जा कर यह खाता आराम से खोल सकता है। पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा देने वाले सभी बैंक सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आराम से खोल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को खोलने के लिए बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र जो किसी सरकारी हास्पिटल , ग्रामप्रधान या नगरपालिका से बना हो । अगर बच्ची का आधार कार्ड हो तो आधार कार्ड , माता पिता या अभिभावक का आधार कार्ड , पहचान पत्र , आवास प्रमाण पत्र।
तथा पते (Address) के सत्यापन करने के लिए( बिजली का बिल , राशन कार्ड , पानी का बिल या ड्राइविंग लाइसेंस , आधार कार्ड , पैन कार्ड) , फोटो आदि जरुरी हैं इसके साथ ह़ी केवाईसी (KYC) फॉर्म तथा खाता खुलवाने का फॉर्म भर कर जमा करना अनिवार्य हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में रकम जमा करने कर तरीके
खाते में रकम नगद ,चेक , डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के द्वारा जमा की जा सकती हैं।इसके लिए सभी सरकारी बैंक अधिकृत है।सरकारी बैंकों के अलावा आईसीआईसीआई (ICICI) और एक्सिस बैंक में भी यह सुविधा मौजूद है।
जानें मिशन चंद्रयान-2 के बारे में ?
सुकन्या समृद्धि योजना खाता किन परिस्थितियों में बंद किया जा सकता है ?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता सिर्फ कुछ ही परिस्थितियों में बंद किया जा सकता है।अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाय तो मां-बाप उसका डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर खाता बन्द कर सकते हैं। खाता बन्द होने के बाद मां-बाप को ब्याज सहित रकम दे दी जाएगी।
अगर किसी बेटी को घातक बीमारी ने घेर लिया हो या बेटी के मां-बाप की मृत्यु हो जाय और बेटी रकम जमा करने में असमर्थ हो तो खाता खोलने के 5 साल के बाद बंद किया जा सकता है।लेकिन फिर इसमें ब्याज दर सुकन्या समृद्धि योजना वाला न मिलकर सामान्य मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना से जुडी कुछ शर्तें
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाताधारक बेटी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- अगर बेटी की शादी खाते के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती हैं तो खाता अपने आप बंद हो जायेगा।लेकिन माता-पिता या अभिभावक को एफिडेविट देना अनिवार्य है कि उसकी उम्र 18 साल से अधिक है।
- अगर कोई कन्या खाता खोलने के बाद किसी और देश की नागरिकता ले लेती है तो नागरिकता लेने के दिन से ही खाते में ब्याज मिलना बंद हो जाएगा।
- अप्रवासी भारतीय कन्या सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी या वो भारतीय जो विदेशों में नागरिकता लिए हैं।
- खाता खोलने से लेकर 15 साल तक उसमें न्यूनतम राशि (250/- रु.)जमा करने अनिवार्य है।
- खाते से रकम 18 साल से पहले सामान्य हालात में नहीं निकले जा सकते हैं।
- अगर किसी बेटी की उम्र 18 साल हैं और उसे शादी के लिए रकम की जरूरत हैं तो ऐसे हालात में पूरी जमा राशि एक साथ कन्या को दे दी जाती है।
- लेकिन अगर रकम उच्च शिक्षा के लिए चाहिए हो तो ऐसे में कन्या को शिक्षण संस्थान का एडमिशन कार्ड या फीस रसीद बैंक में जमा करनी आवश्यक है।जिसके आधार पर कन्या चाहे तो पूरी रकम एक साथ ले ले। नहीं तो पांच साल तक साल में एक बार जरूरत के हिसाब से रकम निकल सकती हैं।
- एक ही बच्ची के नाम पर दो खाते नहीं खुल पाए जा सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा राशि के आधार पर कोई भी लोन नहीं लिया जा सकता है।
- अगर किसी वित्तीय वर्ष में खाता धारक इस खाते में न्यूनतम राशि जमा नहीं कर पाएगा तो खाता बंद हो जाएगा दुबारा खाता खोलने के लिए उसे पेनल्टी 50/- रूपये के साथ पूरी बकाया रकम जमा करनी पड़ेगी।
- खाते को पोस्ट आफिस से पोस्ट आफिस में ट्रान्सफर करने में कोई चार्ज नहीं पड़ेगा लेकिन पोस्ट आफिस से बैंक में ट्रान्सफर करने में थोडा चार्ज देना पड़ेगा।
परिवार के कितनी बेटियों को मिलेगी यह सुबिधा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता सिर्फ परिवार की दो बेटियों के नाम पर ही खुलवाया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति की पहली बार में ही 3 जुड़वा बेटियां होती जाती है तो ऐसी सूरत में तीनों बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है । अगर किसी व्यक्ति की पहले से एक बेटी है और दूसरी बार में दो जुड़वा बेटियां पैदा होती है तो इस हालात में भी तीन बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।
लम्बे समय तक छोटी-छोटी बचत के जरिये बड़ी पूजी, अच्छा रिटर्न , अच्छी ब्याज दर , जमा पूजी टैक्स से मुक्त , यही तो खासियत हैं सुकन्या समृद्धि योजना की । माँ-बाप के लिए इससे अच्छी योजना और क्या होगी जिससे उनकी बेटी की पढाई भी अच्छे से हो जाय और शादी भी धूमधाम से हो । सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये कम आमदनी में भी सपने पूरे किये जा सकते हैं।
हिंदी निबंध हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
You are welcome to share your comments.If you like this post Then please share it .Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें ।